ताज़ा खबरेंबिजनौर सातवें दिन भी जारी जल निगम कर्मचारियों का धरना द्वारा abhitaknews - फ़रवरी 22, 2021 0 280 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर जंल निगम संघर्ष समिति द्वारा जल निगम के कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नही मिल पाने के कारण कार्यालय परिसर में आज सातवें दिन भी कर्मचारियों का धरना जारी रहा। जल निगम कर्मचारियों का कहना है कि 6 माह से विभाग के कर्मचारियों को वेतन नही मिला है जिसकी वजह से कर्मचारियों के सामने भुखमरी की स्थित पैदा हो गई कर्मचारियों ने बताया कि वेतन नही मिल पाने के कारण जल निगम के 40 कर्मचारी ईलाज के अभाव से मर चुके हैं। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पूरा ना होने की दशा में आगे की रणनीति प्रभावी ढंग से चलाने की चेतावनी भी दी और आज सीएम योगी से अधिकारियों संग बैठक कर अपनी समस्याआंे का समाधान कराने की बात कही