ससुराल में रह रहे व्यक्ति ने शराब के नशे में तालाब में कूदकर दी जान…. ससुराल वालो पर हत्या का आरोप

0
99

चांदपुर के ग्राम पावटी निवासी नरेश की शादी ब्लॉक जलीलपुर के ग्राम नारनौर में हुई थी। नरेश के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ी लड़की है, जो 16 वर्ष की है। नरेश शराब पीने का आदती है। वह कोई भी कारोबार नहीं करता था। घर की समस्या को देखते हुए, वह अपनी ससुराल में रहता था। परंतु उसने शराब पीना नहीं छोड़ा। जिस कारण आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था। कल देर शाम किसी बात को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ। वह घर से निकलकर पांडव नगर पुलिस चौकी की ओर चला। पुलिस चौकी से पहले बहती नदी के पुल पर पहुंचकर उसने गहरे पानी में छलांग लगा दी। जिस कारण, वह पानी में डूब गया। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची। गांव के गोताखोरों ने रात्रि में नरेश की शव को ढूंढने का काफी प्रयास किया। परंतु नरेश का शव हाथ नहीं लग सका। प्रातरू सवेरे फिर से गांव के गोताखोर पानी में कूदे, तथा नरेश के शव को तलाशा। एक घंटे की कड़ी में मश्कत के बाद, गांव निवासी सुरेश पुत्र विजयपाल गोताखोर ने नरेश की लाश को ऊपर लाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, शव को अपने कब्जे में ले लिया, तथा पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। उधर नरेश के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, तथा नरेश को देखकर रोने बिलखने लगे। नरेश अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गया है। सबसे बड़ी लड़की है, जिसकी उम्र 16 वर्ष है। मृतक के परिजनों ने चांदपुर थाने में पहुंचकर हंगामा काटा। उनका कहना है कि, नरेश की हत्या करके तालाब के पानी में डाला गया है। नरेश के परिजनों ने भी थाने में तहरीर दे दी है।