सफाईकर्मियों को मिठाई भेंट कर मनाई दीपावली

0
282
स्योहारा नगरपालिका अधिषासी अधिकारी एपी पांण्डे और नगरपालिका अध्यक्ष अख्तर जलील ने सफाई कर्मियों के साथ मिलकर दीपावली मनाई, इस मौके पर अधिषासी अधिकारी और पालिकाध्यक्ष ने सफाई कर्मियों को दीपावली की मिठाई भेंट कर त्यौहार की खुषियां साझा की, साथ ही अधिषासी अधिकारी ने सफाई कर्मियों को त्यौहार के मद्देनज़र नगर में सफाई की चाक चैबंद व्यवस्था रखने के निर्देष दिये, साथ ही उनसे त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आहवान किया