सड़क हादसे में विवाहिता की मौत, पति और भाई घायल

0
258
बिजनौर में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जहां बाईक सवार विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाईक सवार महिला का पति और भाई गंभीर रूप से घायल हो गये, घटना बक्सीवाला रोड का है जहां बाईक सवारो को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, हादसे में बाईक सवार निधि की मौत हो गई जबकि निधि का पति कपिल और भाई धर्मेन्द्र घायल हो गये