ताज़ा खबरेंसंभल संभल में अवैध अतिक्रमण पर हुई कार्यवाही द्वारा abhitaknews - जून 28, 2019 0 253 FacebookTwitterPinterestWhatsApp संभल में उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र यादव ने आज भारी पुलिस बल के साथ नगर में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया, अभियान के दौरान टीम ने अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के चालान भी काटे और भविश्य में अतिक्रमण करने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी, अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों और पुलिस प्रषासन के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन प्रषासन के सामने किसी की एक न चली और टीम ने अतिक्रमण हटवाया