संभल पालिका बोर्ड की बैठक सम्पन्न

0
257
संभल नगरपालिका परिशद की बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई, वर्श 2019-20 के लिये 57 करोड़ 19 लाख 70 हज़ार की अनुमानित बजट प्रस्ताव पर विचार विमर्ष किया गया, षांतिपूर्ण ढ़ंग से चली बोर्ड बैठक में ज्यादातर प्रस्तावो पर सर्वसम्मति से मुहर लगी, इस मौके पर पालिका चेयरपर्सन आरिफा षकील, अधिषासी अधिकारी रामपाल सिंह, कार्यालय अधीक्षक षाहबुद्दीन सहित समस्त स्टाफ व सभासद गण मौजूद रहे