श्री कल्कि जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

0
281
संभल में श्री कल्कि सेना निश्कलंक के तत्वाधान में श्री कल्कि जंयती के मौके पर नगर मे भव्य गारुणी शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा का शुभारम्भ राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने नारियल फोड़कर तथा जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण और पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पूजा अर्चना कर किया। षोभायात्रा में षामिल झाकियां लोगो के आकर्शण का मुख्य केन्द्र रही, सुरक्षा के लिहाज से षोभायात्रा में भारी पुलिस बल की तैनात भी रही