शौच के लिये गये वृद्ध की तालाब में डूबकर मौत

0
276

 

 

 

 

रामपुर के एक गांव स्थित तालाब में डूबकर 60 वर्षीय शख्स की मौत हो गई, घटना शहजाद नगर थाना क्षेत्र के मगरगऊ गांव की है बताया जा रहा है कि गांव निवासी मुरारीलाल शौच के लिये गया था, तभी तालाब में गिरकर मुरारीलाल की मौत हो गई, पुलिस ने गोताखोरो की मदद से तालाब से शव निकलवााया और पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया