शादी से लापता मासूम बच्ची का शव बरामद

0
281

 

 

 

बढ़ापुर में एक शादी समारोह से लापता मासूम बालिका का शव बरामद होेने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है दअरसल 13 दिन पूर्व 10 साल की मासूम आषिया रसूलपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, घटना के 13 दिन बाद आषिया का शव जंगल से बरामद हुअुा है आशंका लगाई जा रही है मासूम आशिया के साथ दुष्कर्म के बाद दंरिदो ने उसे मौत के घाट उतार दिया