शराबी युवक ने बाइक में मारी टक्कर…. हादसे में तीन लोग हुए घायल

0
90

शराब पीकर बाइक चला रहे, व्यक्ति ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मारकर, तीन लोगों को घायल कर दिया। जोर दार टक्कर में शराबी बाइक सवार भी घायल हुआ है। चारो घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। चांदपुर पुलिस कोतवाली के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी पांडव नगर के पास दतियाना रोड पर चांदपुर की ओर से जा रहे, बाइक सवार सुनील, पुत्र राकेश, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार ने, दतियाना की ओर से आ रहे, शादाब, व सोनू, पुत्रगण, मुन्ने एवं शबाना पत्नी मुन्ने की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। सोनू अपने भाई, एवं मां को बाइक से, चांदपुर दवाई दिलाने के लिए जा रहा था। दोनों बाइकों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, शादाब के पैर में गंभीर चोट आई, वही सोनू के हाथ में, तथा शबाना के कूल्हे में चोट आई है। सूचना पर पांडव नगर पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार मौके पर पहुंचे, तथा घायलों को सरकारी एंबुलेंस से प्राथमिक चिकित्सा के लिए सीएचसी भिजवाया गया।