शराबी पिता को छोड़ घर से भाग आये दो मासूम

0
267

 

अपने शराबी बाप की हरकतो से परेशान होकर दो मासूम बच्चे अपने घर से निकल आये, पिता की शराब पीने की लत से परेशान इन बच्चो की परेशानी का आलम महज इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस के लाख मनाने के बाद भी ये बच्चे अपने पिता के पास जाने के तैयार नही, दरअसल ये दोनो मासूम बच्चे घर से निकलकर बिजनौर बस अड्डे पर पहुंच गये, बच्चो को लावारिस हालत में देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, पुलिस दोनो बच्चो को साथ लेकर उनके घर पहुंची लेकिन बच्चो ने पिता के साथ रहने को इंकार कर दिया, बच्चो की जिद के आगे पुलिस भी हार गई, फिलहाल इन बच्चो का मेडिकल करा बाल ग्रह भेजने की तैयारी की जा रही है