विशाल सैनी को दिल्ली में किया बॉलीवुड एक्टर नेहा धूपिया ने बेस्ट अवार्ड से सम्मानित

0
94

जलीलपुर ब्लॉक के निवासी युवा विशाल सैनी को दिल्ली में बॉलीवुड एक्टर नेहा धूपिया द्वारा टेरोट कार्ड मे बेस्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
दरसल विकास खंड जलीलपुर के वार्ड नंबर तीन जिला पंचायत सदस्य सरिता सैनी पत्नी कमल सैनी के बड़े बेटे विशाल सैनी को ,कल दिल्ली के द्वारका सेक्टर नंबर 13 में होटल रेडिसन ब्लू में ब्रांड इंपैक्ट संस्था द्वारा किए गए आयोजित प्रोग्राम मे, विशाल सैनी 23 वर्ष की उर्म मे टैरो कार्ड रीडिंग एवं आध्यात्मिक उपचारात्मक मैं बेस्ट कार्य करने पर बॉलीवुड एक्टर नेहा धूपिया द्वारा राइट चॉइस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। विशाल सैनी ने इस अवार्ड को मिलने से बिजनौर जिले का नाम रोशन किया। विशाल सैनी ने इस अवार्ड का श्रेय अपने गुरु जगमोहन सचदेवा एवं अपने माता-पिता को दिया।