विधायक सुशांत सिंह ने जरूरतमंदो को वितरित किये कंबल

0
270

 

 

 

 

 

 

अफजलगढ़ की द्वारिकेश शुगर मिल के तत्वाधान में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में पहुंचे बढ़ापुर विधायक सुषांत सिंह ने 300 से अधिक जरूरत मंद लोगो को कंबल वितरित किये, इस दौरान उन्होने पात्र लाभार्थियों से वृद्धा पेंषन, दिव्यांग पेंषन, और सामान्य पेंषन बनवाने के लिये आवेदन करने की भी जानकारी दी, समारेाह में उपजिलाधिकारी कुुवर वीरेन्द्र कुमार मौर्य , मिल के मुख्य महाप्रबंधक एसपी सिंह, उपमुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार ढ़ाका, कुमेर सिंह षेखावत सहित भारी संख्या में मिल अधिकारी गण मौजूद रहे