वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री विधायक नगीना मनोज पारस

0
169

पूर्व मंत्री, विधायक नगीना माननीय मनोज पारस ने सेंट मेरी स्कूल नगीना में वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचकर, दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके पश्चात उन्होंने अपने संबोधन में बच्चो, और बच्चो के अभिभावको से कहा की, सभी अपने बच्चो को मेहनत से पढ़ाए। जिससे आने वाले समय में यही बच्चे, देश का भविष्य बने, एवं सेंट मेरी की संस्था के माध्यम से, नगीना में इंग्लिश मीडियम का पहला स्कूल बनने पर संस्था, और स्कूल के पूरे स्टाफ को बधाई दी। जिसमे सभी अभिभावक अपने बच्चो को एक अच्छे इंग्लिश मीडियम में पढ़ाने पर गौरवान्वित महसूस करते है। उसके पश्चात बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत पूर्व मंत्री विधायक मनोज पारस ने, बच्चो को पुरुस्कार वितरण किए। इस मौके पर उनके साथ चेयरमैन प्रत्याशी हाजी रूहुल इस्लाम उर्फ रोशन साहब, काजी सुहैल इकबाल नगर अध्यक्ष नगीना, एडवोकेट संजीव चौधरी, जयप्रकाश चंदेल, कमर कुरैशी, काजी मंसूर आलम, आदि गणमान्य उपस्थित रहे।