ताज़ा खबरेंबिजनौर वरिष्ठ नागरिक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 14, 2019 0 291 FacebookTwitterPinterestWhatsApp स्योहारा में वरिश्ठ नागरिक सेवा निवृत्त समिति के तत्वावधान में अंतर्राश्ट्रीय वरिश्ठ नागरिक दिवस मनाया गया, कार्यक्रम में संस्था के 40 आजीवन सदस्यो ने अतिथियों का स्वागत किया, इस मौके पर कार्यक्रम में उपनिरीक्षक योगेष कुमार और व्यापारी नेता अरूण वर्मा व पत्रकारो को षाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, इस दौरान वक्ताओं ने अपने विचार रखे, कार्यक्रम में पूर्व डीएसपी इकालुज्जमा, डा. मनोज वर्मा, डा. एच एस कालरा मास्टर अनवर जमाल, डा. अभयवीर सिंह अकरम अंसारी सहित भारी संख्या में संस्था सदस्य और नगर के गणमान्य लोग षामिल हुए