रोटा वायरस वैक्सीन से मिलेगी डायरिया से निजात

0
317

 

 

बिजनौर जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने डेढ़ से 6 माह तक के बच्चो को डायरिया से बचाने के लिये रोटा वायरस वैक्सीन का विकल्प निकाल लिया है जिलाधिकारी अटल कुमार राय ने आज जिला महिला अस्पताल में इस वैक्सीन का शुभारम्भ करते हुए बच्चो को वैक्सीन पिलाई, दरअसल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये कई नई पहल की, इसी के तहत डायरिया बीमारी से बच्चो की मौत पर लगाम कसने के लिये भी सभी जनपदो के जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये थे, पहले ये वैक्सीन सिर्फ प्राइवेट अस्पतालो में ही उपलब्ध होती थी, प्राइवेट अस्पताल इस वैक्सीन के मनमाने रेट वसूलते थे जिससे गरीब और कमजोर दबके के लोगो के बच्चे इस वैक्सीन से वंचित रह जाते थे, लेकिन अब ये वैक्सीन सरकारी अस्पतालो में भी उपलब्ध हो गई है ये वैक्सीन पोलियो ड्राप्स की भांति 5 बूंदे तीन बार में बच्चो को पेंटावैलेंट वैक्सीन के साथ दी जायेगी, जिससे डायरिया से होने वाली मौतो में कमी आयेगी, इस अभियान के जागरूकता की कमान जिले में यूनिसेफ ने संभाली है जिलाधिकारी अटल कुमार राय और सीएमओं डा0 राकेश मित्तल ने नवजातो को डायरिया से बचाव की दवाई पिलाई