अपराधबिजनौर रेहड़ क्षेत्र में अवैध खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम को प्रधान समर्थको ने दौड़ाया द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 30, 2017 0 304 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सरकार भले ही अवैध धंधो को बंद करने के लिये भरसक प्रयास कर रही हो लेकिन काले कारोबारो से जुड़े माफियां अपनी दबंगई से बाज नही आ रहे है खनन से अवैध कारोबार से जुड़ा एक ऐसा ही मामला रेहड़ थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां अवैध खनन को रोकने पहुंची वनविभाग की टीम को खनन माफियाओं ने दौड़ा लिया, इतना ही नही दंबगो ने वन कर्मियों की राईफल तक छीन ली, दरअसल क्षेत्र लंबे समय से अवैध खनन की शिकायते मिल रही थी, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम इन लोगो को रोकने पहुंची तो पहले तो ग्राम प्रधान अमर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर टीम के साथ बदसलूकी की, और फिर टीम को दौड़ा दिया, इन ही दंबगो ने वनकर्मी की राईफल भी छीन ली Related