राशन डीलर की जांच करने पहुंची पूर्ति विभाग की टीम

0
257

 

 

 

 

 

 

 

चांदपुर के बुंदरा खुर्द के राशन डीलर के खिलाफ षिकायत के बाद आज क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी वी के चंदन के नेतृत्व में जांच टीम गांव पहुंची , दरअसल ग्रामीणो ने गांव के राषन डीलर पर राषन पूरा न देन और मिट्टी का तेल न बांटने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की थी, एसडीएम के आदेष पर पूर्ति विभाग की टीम गांव पहुंची और राशन डीलर के खिलाफ मिले आरोपो की जांच पड़ताल की,