युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
294

धामपुर के ग्राम भज्जावाला मार्ग पर युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन दोस्तों ने की थी शुगर मिल कर्मचारी रियासत की हत्या। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
दरअसल आपको बता दे जनपद बिजनौर के धामपुर के ग्राम भज्जावाला मार्ग पर एक युवक का शव रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला था। घटनास्थल पर काफी दूर तक खून बिखरा पड़ा हुआ था। मौके पर एक शीतल पेय की बोतल, नमकीन की थैलियां पड़ी हुई थी। शरीर पर केवल रेडीमेड नीला कच्छा था। बनियान वहीं पर फटा पड़ा था। चप्पल भी घटनास्थल से कुछ दूर सड़क किनारे पड़ी मिली थी। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया था, लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच में जुटी हुई थी। देर शाम मौर्चरी में मृतक की पहचान रियासत पुत्र मोहम्मद अली निवासी मिलक पूरनपुर धामपुर के रूप में हुई थी। मृतक युवक धामपुर शुगर मिल में मजदूरी का कार्य करता था। वहीं पुलिस ने देर रात ही, रितिक चौहान पुत्र सुनील कुमार चौहान निवासी ग्राम नौरंगाबाद, थाना धामपुर जो की बी बी ए का छात्र है। व अनमोल वर्मा पुत्र पंकज वर्मा जो की बी एस सी का छात्र है। और विशाल पुत्र आनंद को मृतक की साईकिल व विवो का मोबाइल फोन और, घटना में प्रयुक्त स्कूटी व पथर सहित गिरफ्तार किया है। इन तीनो दोस्तों ने मृतक रियासत जब देर शाम साईकिल से अपने घर जा रहा था। तो वहीं घर जा रहे रियासत के अपनी स्कूटी पीछे लगा दी और कहा सुनी के चलते आरोपियों ने सूम साम इलाके में पथर से उसका सिर कुचल कर हत्या कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक थाना धामपुर, अनुज कुमार तोमर। अपराध निरीक्षक, अता मोहम्मद। रानी बाग चौकी इंचार्ज, संदीप शर्मा। हेड कांस्टेबल, मनीष खोखर। हेड कांस्टेबल, कपिल आर्य। हेड कांस्टेबल, राजनेश। कांस्टेबल, रणजीत मलिक ने गिरफ्तार किया।
धामपुर से साक़िब शैख़ की रिपोर्ट।