मोहर्रम की 10वीं तारीख को निकाला गया मातमी जुलूस

0
322

 

 

 

 

मोरर्हम की दसंवी तारीख को जिले भर में शिया समुदाय के लोगो ने मातमी जुलूस और ताजियें निकाले, धामपुर के ग्राम रसूलपुर इम्मा में भी मोहर्रम की 10वीं तारीख को मजलिस का आयोजन किया गया, मजलिस को मौलाना हुसैन सफदर प्रतापगढ़ी ने खिताब किया, मजलिस के बाद गांव में मातमी जुलूस निकाला गया, जिसमें शिया समुदाय के लोगो ने हजरत मौहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और करबला के शहीदों की याद में सीनाजनी कर शोक जताया, मातमी जुलूस में बड़े बड़े ताजिये निकाले गये जिन्हे करबला में दफनाया गया
वही नहटौर में भी करबला के शहीदों की शहादत को याद करते हुए मातमी जुलूस निकाला, जिसमें शोगवारो ने मातम और नोहा खुवानी करते हुए करबला पहुंचे और करबला में ताजिये दफन किये
नगीना में भी इमाम बारगाह किला से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया, जुलूस अपने परपरागत मार्गो से होता हुआ करबला पहुंचा इस दौरान षिया समुदाय के लोगो ने करबला के षहीदो को याद कर मातम मनाया
उधर किरतपुर क्षेत्र के मेमन सादात गांव में भी मोहर्रम के मौके पर इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की षहादत की याद में मातमी जुलूस निकाला गया