धार्मिकबिजनौर मुहर्रम पर मेले और अखाड़ो का आयोजन द्वारा abhitaknews - सितम्बर 11, 2019 0 271 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मोहरर्म के मौके पर जहां षिया समुदाय के लोगो ने मातमी जुलूस निकाले वहीं सुन्नी समुदाय के लोगो ने भी मोहर्रम मनाया गया, जलीलपुर के कमालपुर रवाना खानपुर में मेले का आयोजन किया गया, मेले में हैरतअंगेज अखाड़ा खेला गया जिसमें गांव के लोगो ने करतक दिखायें, अखाड़ा कमेटी के लोगो ने पंरपरागत तौर पद एक दूसरे को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया, इस दौरान लोगो ने मेले का लुत्फ भी उठाया, सुरक्षा के लिहाज से मेले में भारी पुलिस बल की तैनाती रही,,,,,,,,,, उधर मुहर्रम के चलते इमाम हसन हुसैन की याद में स्योहारा में भी हर साल की तरह मेला लगाया गया, बताते चले कि मुहर्रम पर पिछले तमाम वर्शो से स्योहारा के मंसूर सराय में मेला लगाया जाता है जिसमें दूर दराज के लोग अखाड़ो में अपना करतब दिखाने आते है मेले मेें दुलदुल घोड़े लगाये जाते है दुलदुल घोड़ो पर परमल चढ़ाकर मन्नत मांगी जाती है कुछ लोग घोड़ो के नीचे निकलकर मन्नत मांगते है मान्यता है कि मुहर्रम के दिन मांगी गई मन्नत जल्दी पूरी हो जाती है मेले में दूर दराज के लोग मेले का लुत्फ उठाने आते है सुरक्षा के लिहाज से मेले में भारी पुलिस बल की भी तैनाती रहती है