ताज़ा खबरेंबिजनौरमनोरंजन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में कराई 35 जोड़ो की शादी द्वारा abhitaknews - जून 25, 2019 0 315 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत जलीलपुर ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 35 नवयुवक युवतियों का विवाह कराया गया, जिसमें 33 हिन्दू, 1 मुस्लिम और 1 ईसाई धर्म के जोड़ो का पूरे रिती रिवाज के साथ विवाह कराया गया, इसके साथ ही नवयुगलो को सरकार की ओर से दी जा हरी धनराषि और सामान भी उपलब्ध कराया, इस मौके पर चांदपुर विधायक पुत्र और ब्लाक प्रमुख पुत्र रविधारीवाल भी नव दपंतियों को आषीर्वाद देने पहंुचे