महिलाओं ने द्वारिकेश शुगर मिल परिसर में पानी में खड़े होकर भगवान सुर्यदेव की विधी विधान पूर्वक पूजा अर्चना की

0
114

अफजलगढ़ में छठ पर्व पर चार दिन से चल रही, छठ पूजा अर्चना के चौथे दिन महिलाओं ने द्वारिकेश शुगर मिल परिसर में पानी में खड़े होकर भगवान सुर्यदेव की विधी विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। इस मौके पर महिलाओं ने वृत रखने के पश्चात सूर्यदेव के भजन कीर्तन कर, उनसे पुत्र, पति, परिवार, सहित समाज की खुशहाली, तथा शुद्धता के लिए उपासना करते हुए, प्रार्थना की। इस मौके पर रूबि कुमारी, ममता सिंह, नूतन सिंह, आशा देवी, व दुर्गा त्रिपाठी ने व्रत रखा। तथा पूजा अर्चना के दौरान मंजू सिंह, विभा सिंह, क्षमा अवस्थी, सहित अनेक महिलाएं, तथा चीनी मिल के अध्याशी एस पी सिंह, एच आर डी अशोक कुमार, रमाशंकर कुशवाहा, कुन्दन सिंह, व प्रमोद, आदि मौजूद रहे।