घटनायेंताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरमनोरंजन मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन द्वारा abhitaknews - सितम्बर 21, 2022 0 594 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पॉपुलर कॉमेडियन राजूश्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया। राजू को 10 अगस्त को जिम करते हुएहार्ट अटैक आया था, राजू श्रीवास्तव देश के सबसे पॉपुलरऔर पसंदीदा कॉमेडियन में से एक थे। कभी इन्होंने रियलिटी शो में बेहतरीनपरफॉर्मेंस देकर लोगों को गुदगुदाया, तो कहीं फिल्मों के जरिए लोगों कोमनोरंजन किया। आइए एक नजर डालते हैं राजू के कानपुर की मिडिल क्लास फैमिली मेंजन्म लेने से कामयाबी के सफर पर-राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर की एक मिडिल क्लासफैमिली में हुआ था। बचपन में इन्हें सत्य प्रकाश नाम मिला था, जो आगे जाकर राजूश्रीवास्तव बन गए। इनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक सरकारी कर्मचारी थे और शौकियातौर पर कविताएं लिखा करते थे। छुट्टियों में पिता कवि सम्मेलन का हिस्सा बना करतेथे, जिन्हें बलाई काका नाम से पहचाना जाता था। पिता से राजू को भी लोगों कामनोरंजन करने का गुर विरासत में मिला। बचपन से ही राजू घर आए मेहमानों केसामने मिमिक्री करते और स्कूल में टीचर की भी नकल उतारकर लोगों को खूब हंसाते।कई टीचर उन्हें बद्तमीज कहते हुए सजा देते थे, लेकिन एक टीचर ऐसे भी थे जोइन्हें बढ़ावा दिया और कॉमेडी में करियर बनाने की सलाह दी। लोगों ने राजूको लोकल क्रिकेट मैच में कमेंट्री करने की सलाह दी। इससे ये अपने हुनर कोकॉन्फिडेंट के साथ लोगों के सामने पेश करने लगे। ये बचपन से ही कॉमेडियन बननाचाहते थे, लेकिन असल में इनकी प्रेरणा अमिताभ बच्चन थे। बिग बी की फिल्म दीवारदेखने के बाद राजू ने एक्टर बनने का फैसला किया। राजू बचपन से ही एक्टिंग औरकॉमेडी में हाथ आजमाना चाहते थे, जिसके लिए वो 1982 में लखनऊ छोड़कर सपनोंके शहर मुंबई चले आए। यहां ना रहने को घर था ना खाने के पैसे। घर से भेजेगए पैसे जब कम पड़ने लगे तो राजू ऑटो ड्राइवर बन गए। राजू अपनी सवारी को भीहंसाते थे। मुंबई में राजू को करीब 4-5 सालों तक संघर्ष करना पड़ाथा। एक दिन एक सवारी ने राजू के स्टाइल से इंप्रेस होकर उन्हें स्टेज परफॉर्मेंस देनेको कहा। राजू मान गए और परफॉर्मेंस दी, जिसके लिए सिर्फ 50 रुपए मिले थे। इसकेबाद राजू लगातार स्टेज शो करने लगे। स्टेज शो करते हुए राजू श्रीवास्तव अमिताभबच्चन की भी नकल उतारा करते थे। यहीं से लोगों ने उनके लुक की तुलना अमिताभबच्चन से करना शुरू कर दी। स्टेज शो करते हुए इंडस्ट्री के लोगों से जान-पहचानबढ़ी तो इन्हें फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी मिलने लगे। राजू पहली बार1988 की फिल्म तेजाब में नजर आए। आगे उन्होंने करीब 19 फिल्मों में काम किया।राजूश्रीवास्तव सबसे पहले साल 1994 के शो टी टाइम मनोरंजन में नजर आए थे। इसके बादउन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चौलेंज के पहले सीजन में पार्टिसिपेट किया। इस शोमें राजू ने तीसरा स्थान हासिल किया, जिससे इन्हें देशभर में पहचान मिल गई। इसकेबाद राजू कॉमेडी का महा मुकाबला, कॉमेडी सर्कस, देख भाई देख, लाफ इंडिया लाफ,कॉमेडी नाइट विद कपिल, द कपिल शर्मा शो और गैंग्स ऑफ हसीपुर जैसे शोज काहिस्सा रहे।