अपराधबिजनौर मनचलो ने छात्रा को पीटा द्वारा abhitaknews - सितम्बर 23, 2019 0 254 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बिजनौर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नही ले रहे है बीते दिन एक कालेज की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में जहां पुलिस ने एक रिक्षा चालक को जेल भेजा वहीं बिजनौर में टयूषन पढ़कर घर लौट रही एक छात्रा के साथ भी छेड़छाड़ के विरोध को लेकर परिजनो ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने में प्रदर्षन किया, आरोप है कि स्कूटी सवार कुछ मनचलो ने टयूषन से घर लौट रही छात्रा को रोकने का प्रयास किया, इतना ही नही छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो स्कूटी सवार युवको ने साईकिल सवार छात्रा के साथ मारपीट कर उसे घायल भी कर दिया, छात्रा के षोर मचाने पर सामने से आ रहे एक रिक्षा चालक को देखकर मनचले फरार हो गये, रिक्षा चालक ने छात्रा को उसके घर छोड़ा, उधर मामले की जानकारी मिलने पर परिजनेा और ग्रामीणो ने थाने पहंुचकर प्रदर्षन किया और आरेापियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मनचलो की तलाष में जुट गई है