घटनायेंबिजनौरहेल्थ मकान का छज्जा गिरा द्वारा abhitaknews - जुलाई 17, 2019 0 480 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जनपद में दो दिनो से हो रही बारिश के चलते अब जान माल का नुकसान भी होना षुरू हो गया है बिजनौर की काषीराम कालोनी में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते होते बच गया जब एक सरकारी मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर आ गिरा, दरअसल बिजनौर में मेरठ रोड स्थित काषीराम कालोनी का निर्माण बसपा सरकार में कराया गया था, जिसमें ब्लाक 18 में बने एक मकान का छज्जा गिर गया,गनीमत रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां कोई मौजूद नही था बरना बड़ा हादसा भी हो सकता था, आरोप है कि जब से कालोनी बनी तब से न तो उसकी मरम्मत ही हुई है और न ही कोई सुध लेने वाला है