भााकियू जिलाध्यक्ष ने सुनी किसानो की समस्यायें

0
248
चांदपुर के जलीलपुर विकास खंड कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया, मासिक पंचायत में भाकियू जिलाध्यक्ष दिगंबर सिंह के पहुँचने पर भारी संख्या में किसान भी मौजूद रहे, इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष ने किसानो की समस्यायें सुनी और समस्याओं के निस्तारण के लिेय विचार विमर्ष किया, बैठक की अध्यक्षता रोहताष सिंह और संचालन कुलदीप षर्मा ने किया, बैठक के दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष ने जलीलपुर चैकी प्रभारी को भी कार्यषैली में सुधार लाने की चेतावनी दी