भाकियू ने तहसील में डाला गन्ना

0
275

 

 

 

 

 

 

 

 

 

चांदपुर में शुगर मिल न चलने से नाराज़ किसान आज अपने ट्रैक्टर ट्रालियों में गन्ना भरकर चांदपुर तहसील जा पहुंचे और तहसील परिसर में ही धरना दे दिया, किसानो ने मिल न चलने पर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और शुगर मिल जल्द चलवाने की मांग की, किसानो ने कहा कि जिला प्रशासन के आशवासन के बाद भी न तो किसानो को बकाया गन्ना भुगतान ही सही समय पर मिला और न ही मिल ही सही समय पर चली, किसानो ने मिल न चलने तक तहसील में ही गन्ना डालने की चेतावनी दी है