ब्रिटिश एकेडमी का स्थापना दिवस मनाया

0
261
स्योहारा नगर में बच्चो को अंग्रेजी सिखाने वाले ब्रिटिष एकेडमी का पांचवा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया, स्थापना दिवस समारेाह का शुभारम्भ नगरपालिका अध्यक्ष पुत्र इमरान अख्तर मास्टर षमीम जैदी व मेजर रईस चैधरी के बैच लगाकर किया गया, स्थापना दिवस समारोह में सैंटर के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी, एकेडमी के डायरेक्टर ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया, इस मौके पर समाजसेवी असजद चैधरी, मा फहीम अहमद, रइस चैधरी सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग षामिल हुए