बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रो की मौत, दो घायल

0
263

 

 

 

 

 

 

 

बिजनौर में दो अलग अलग सड़क हादसो में जहां बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रो की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये, पहला मामला बिजनौर दिल्ली पौड़ी हाइवे का है जहां मेरठ से इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे बाईक सवार दो छात्रो को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, बताया जा रहा है कि ग्राम काजीपुर निवासी रवि और चंदक निवासी लोकेन्द्र मेरठ से परीक्षा देकर लौट रहे थे तभी बैराज के पास हुए सड़क हादसे में रवि की मौत हो गई जबकि लोकेन्द्र गंभीर रूप से घालय हो गया, हादसे में घायल लोकेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रैफर किया गया है

वहीं दूसरा मामला बिजनौर चांदपुर रोड का है चांदपुर से परीक्षा देकर बाईक सवार दो छात्र बिजनौर वापिस अपने घर लौट रहे थे तभी हीमपुर दीपा क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली ने छात्रो को टक्कर मार दी, हादसे में बिजनौर की नईबस्ती निवासी अनस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सिविल लाईन निवासी कषिष गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना के बाद मृतक परिजनो में कोहराम मच गया, उधर चेयरपर्सन पति ने मृतक परिजनो केा हर संभव मदद दिलाने का आष्वासन दिया है