बाईक सवार उचक्को ने दिनदहाड़े महिला के गले से झपटी चैन

0
271

 

 

 

नजीबाबाद में बाईक सवार उचक्को के हौंसले बुंलदी पर है जहाँ बाईक सवार दो उचक्को ने दिन दहाड़े महिला के गले से सोने की चैक झपटी और फरार हो गये, बताते चले कि नजीबाबाद में स्नैचिंग की ये कोई पहली वारदात नही है अभी कुछ दिनो पहले ही बाईक सवार महिला के कानेा से कुंडल खीचंकर फरार हो गये थे, स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं से महिलाओं से दहशत का माहौल है