बस—बुलेरो की भिड़ंत में 8 की मौत

0
284

 

 

 

 

 

संभल के गुन्नौर इलाके में भी भीषण सड़क हादसे में जहाँ 8 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई वहीं इस हादसे में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गये, दरअसल बंदायू से दिल्ली यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज की एक बस गुन्नौर से नरौरा के बीच एक बुलेरो गाड़ी से टकरा गई, हादसा इतना भीशण था कि भिड़ंत में 8 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, वही 13 लोगो की गंभीर घायल होने की सूचना है बताया जा रहा है कि एटा के दनरौली गांव निवासी बुलेरो सवार लोग नैनीताल में एक सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही ये भीषण हादसा हो गया, उधर हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से घायलो को अस्पताल भिजवाया जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए मुरादाबाद रैफर किया गया है