ताज़ा खबरेंबिजनौर बढ़ती जनसंख्या से हो रहा मौजूदा संसाधनो का दोहन—मनु गौड़ द्वारा abhitaknews - अगस्त 23, 2019 0 256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp देष में लगातार तेजी से बढ़ रही जनसंख्या आज बड़ी चुनौती बनकर सामने खड़ी है वक्त रहते इस ओर ध्यान न दिया गया तो आने वाले समय में देष और देषवासियों के लिये परिणाम बेहद गंभीर भी हो सकते है पिछले कुछ दिनो से अब देष में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर देष के विभिन्न हिस्सा से आवाज़ भी उठने लगी है देष में बढ़ती जनंसख्या पर ब्रेक लगाने और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग करने और समाज को जागरूक करने का बीड़ा उठाने वाली संस्था टैक्सपेयर एसोसिएषन आॅफ इंडिया भी लंबे समय से देष वासियों और सरकार को बढ़ती जनसंख्या से होने वाले भयावह परिणामो से अवगत कराने का काम कर रही है इसी के चलते टैक्सपेयर एसोसिएषन आॅफ भारत के चेयरमैन मनु गौड़ आज बिजनौर सदर विधायक सुची चैधरी के आवास पर पहंुचे और प्रेस वार्ता कर हाल ही में 15 अगस्त को अपने अभिभाशण में प्रधानमंत्री द्वारा जनसंख्या को लेकर उठाये मुददे का स्वागत किया और लोगो को बढ़ती जनसंख्या से होने वाले दुश्परिणामो के प्रति सचेत करते हुए सरकार से जनसंख्या नियंत्रण को अपने एंजेडे में षामिल करने की उम्मीद जताई