फोरलैन निर्माण के लिये हटवाया अतिक्रमण

0
283
अफजलगढ़ धामपुर एनएच पर फोनलैन निर्माण का कार्य जोरो पर चल रहा है लेकिन फोरलोन हाईवे निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहित करने में मुआवजा लेने के बाद भी कुछ लोगो ने अतिक्रमण नही हटाया, इसी के चलते प्रषासन की टीम जेसीबी मषीन के साथ आलमपुर गावड़ी गांव पहुंची , और जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटवाया, अतिक्रमण हटवाने के दौरान पीएनसी के अधिकारी, प्रषासनिक टीम और भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा