प्राचीन शिव मंदिर शिवभक्तो ने किया जलाभिषेक

0
269
सावन के अंतिम सोमवार बिलारी के प्राचीन षिव मंदिर पर सुबह सवेरे से ही जल चढ़ाने वाले भक्तो की भारी भीड़ रही, नगर व देहात क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक बेड़े स्टेषन रोड स्थित प्राचीन षिव मंदिर पहुंचे, जलाभिशेक करने के लिये मंदिर में भक्तो की लंबी कतार लग गई, सावन के अंतिम सोमवार मंदिर पर मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चो और महिलाओं ने भी जमकर खरीदारी की और मेले का लुत्फ उठाया