ताज़ा खबरेंबिजनौर चकबंदी टीम ने किया चको का सीमांकन द्वारा abhitaknews - जून 17, 2019 0 282 FacebookTwitterPinterestWhatsApp हल्दौर में भारी पुलिस बल के साथ पहुंची चकबंदी टीम ने तीन वर्शो से रूकी विवादित चकबंदी प्रक्रिया सेक्टर 50, 51, 52, 55 और 57 में चकबंदी प्रक्रिया षुरू की, भारी पुलिस बल व पीएसी के साथ जब विभाग टीम सेक्टर 50 और 51 का सीमांकन करने पहुंची तो किसानों ने महिलाओं के साथ चको के सीमांकन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए संषोधित नक्षा 23 उपलब्ध कराने पर ही चकबंदी प्रक्रिया षुरू कराने की मांग को लेकर हंगामा षुरू कर दिया, और प्रषासन द्वारा जबरन प्रक्रिया कराने पर महिलाओं ने खेतों में खुड़े झुंडो में आग लगाकर आत्मदाह की चेतावनी दी, स्थित बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर ब्रजेष कुमार सिंह ने किसी तरह किसानों को षांत कर लिखित आपत्तियां लेकर चक सीमांकन का कार्य षुरू कराया