अपराधबिजनौर पुलिस ने 5 जुआरियों को किया गिरफ़्तार द्वारा abhitaknews - अगस्त 7, 2019 0 253 FacebookTwitterPinterestWhatsApp नजीबाबाद नगर के मौहल्ला जाब्तागंज में सट्टे का बड़ा रैकेट चल रहा था, जिसकी वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी महेष कुमार ने जाब्तागंज चैकी इंचार्ज को आड़े हाथ लेते हुए सट्टे से जुड़ें लोगों को गिरफ्तार करने की सख्त हिदायत दी, जिसके बाद पुलिस ने एक मकान से सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया लेकिन पुलिस के हाथ मुख्य आरोपी नही लगा, जानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से इस अवैध सट्टे और लाॅटरी का बड़ा रैकेट चल रहा था, सटोरियों की वीडियों वायरल होने से पुलिस हरकत में आई और 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया