पुलिस ने स्योहारा में हुए ज्योति हत्याकांड का किया खुलासा, ज्योति की ननद से अवैध संबंधो के चलते मौसेरे भाई ने ही की थी हत्या

0
327

पुलिस ने स्योहारा क्षेत्र में हुए ज्योति हत्याकांड का खुलासा कर दिया है पुलिस के इस खुलासे में चौंकाने वाला सच सामने आया है मृतका ज्योति की हत्या के आरोप जहां परिजनो ने उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगो पर हत्या संदेह जताते हुए नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था वही इस मामले में तफ्शीश के दौरान बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है दरअसल ज्योति की हत्या उसकी के मौसेरे भाई ने उसकी ननद के साथ अवैध संबंधो के चलते की थी, ज्योति की हत्या बीती 8 सितबंर को गलारेत कर की गई थी और उसका शव एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला था, बिजनौर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने घटना की जांच के लिये धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार को लगाया था, जिसके बाद पुलिस इस घटना के तफ्शीश में जुट गई थी, पुलिस की जांच में पता चला कि ज्योति के हत्यारोपी मौसेरे भाई दलवीर के उसकी ननद के साथ अवैध संबंध थे, इस उसके मौसेरे भाई और ननद के बीच अवैध संबंधो को विरोध करती थी, ज्योति दलवीर और अपनी ननद के अवैध संबंधो के बीच आ रही थी इसी के चलते दलवीर से दलवीर ने ज्योति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और मौका देखकर उसका गलारेतकर हत्या कर डाली, पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी दलवीर को जेल भेज दिया है