पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब, 4 गिरफ़्तार

0
261

 

 

 

 

बिजनौर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ 4 लोगो को गिरफ़्तार किया है पकड़े गये लोगो के पास से पुलिस ने 100 लीटर कच्ची षराब बरामद की है वहीं लगभग 2500 लीटर भी लाहन नश्ट कराया है दरअसल पुलिस को कोतवाली क्षेत्र के आसपास खादर इलाको में अवैध कच्ची षराब बनाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जब खादर इलाके में छापेमारी की तो बड़ी माख में कच्ची षराब बरामद हुई, सीओ सिटी महेष कुमार की माने तो लोकसभा चुनाव को लेकर षराब तैयार करने का गोरखधंघा जोरो पर चल रहा था, पुलिस ने छापेमारी के दौरान 4 लोगो को भी हिरासत में ले लिया है