पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्यकर्मचारियों ने किया कार्यवहिष्कार

0
287

 

 

 

 

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बिजनौर में राज्य कर्मचारियों ने आज कार्य वहिश्कार कर दिया, मांग को लेकर राज्यकर्मचारी और षिक्षक विकास भवन पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया, राज्यकर्मचारियों ने एक टूक कहा कि जब तक 2005 के बाद रखे गये राज्य कर्मचारियों की पुरानी पेंषन बहाल नही की जायेगी तब तक षिक्षक और राज्यकर्मचारी धरना प्रदर्षन करते रहेगें, प्रदर्षनकारी राज्यकर्मचारियों ने आगामी 12 फरवरी से कार्यवहिश्कार और धरना षुरू करने की बात कहते हुए मांग पूरी न होने पर 2019 के लोकसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ वोट देने की भी चेतावनी दी है
उधर बिजनौर के साथ साथ स्योहारा में भी पुरानी पेंषन बहाली की मांग को लेकर षिक्षको ने हड़ताल षुरू कर दी