पियाऊ लगाकर जायरीनो को पिलाया पानी

0
282

 

 

 

 

नजीबाबाद के जोगीरम्पुर में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाहे आलिया ए हिन्द में इस समय भारी संख्या में दूर दराज के लोगो ने पहुंचना शुरू कर दिया है जायरीनो की खिदमत के लिये नजीबाबाद नगर पालिका परिशद के तत्वाधान में नजीबाबाद रेलवे स्टेषन पर पियाऊ लगाया गया, जिसमें दरगाह को जाने वाले लोगो और राहगीरो को ठंडा पानी पिलाया गया, नजीबाबाद नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन एवं चेयरपर्सन पति मुअज्जम खां ने शिविर का उद्घाटन किया, इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक गण और रेलवे स्टेशन अधीक्षक भी शिविर में मौजूद रहे