पाकिस्तान से लौटा मैकेनिक बना करोड़पति

0
277
बिजनौर का एक मोटर मैकेनिक कुछ ही सालो में करोड़पति बन गया, जानकारी है कि ये मोटर मैकेनिक जब से पाकिस्तान से लौटा है तब से ही उसकी सम्पत्ति में इजाफा होने लगा, मोटर मैकेनिक के करोड़पति बनने पर अब पुलिस के साथ साथ ईडी भी जांच पड़ताल में जुट गई है दरअसल बिजनौर के हर्रावाला इलाके का रहने वाला मोटर मैकेनिक अबरार अहमद 2007 में पाकिस्तान के कराची में धार्मिक प्रचार प्रसार के लिये जमात में गया था, पुलिस की माने तो दाव ए इस्लाम पाकिस्तानी धार्मिक संगठन से अबरार के ताल्लुक है साल 2007 के बाद से ही गरीब मोटर मैकेनिक अबरार ने बिजनौर के कई इलाको में प्रापर्टी खरीदनी षुरू कर दी, जिससे अबरार करोड़पति बन गया, जबकि मोटर मैकेनिक अबरार की माने तो पुलिस उसे परेषान कर रही है और उसके पास कोई प्रापर्टी नही है वही पुलिस के आला अधिकारी अब ईडी के जरियें जांच पड़ताल करा रहे है