पशु चिकित्सालय में बैठने से डर रहे डॉक्टर

0
329

 

रामपुर का पशु चिकित्सालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है पशु चिकित्सालय का जर्जर भवन दुर्घटना को दावत दे रहा है बरसात के मौसम में इस जर्जर भवन के हालात और भी बिगड़ गये है बारिश के चलते अस्पताल की छत टपकनी शुरू हो गई है पशु चिकित्सालय के भवन को देखते हुए यहां तैनात स्टाफ भी दहशत में है लाचार स्टाफ भवन से निकलकर बाहर बरामदे में बैठकर चिकित्सालय का काम करने को मजबूर है स्टाफ की माने तो भवन की जर्जर हालात के बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है भवन की हालत कुछ इस कदर बदहाल है कि यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है नतीजन अस्पताल के डाॅक्टर भी भवन में बैठने से कतराते है