पत्रकारो ने किया प्रदर्शन

0
266

मंडावर थाने में दो पत्रकारो के खिलाफ अपराधिक मुकदमे दर्ज किये जाने से क्षुब्ध होकर आज जिले भर के पत्रकारो ने सड़को पर उतरकर प्रदर्शन किया, मामले से आहत पत्रकारोने अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला मानते हुए आंदोलन कया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी ब्रजेश कुमार को सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारो ने मंडावर में पत्रकारो पर दर्ज झूठे मुकदमो को वापिस करने और मामले में शड़यंत्र रचकर कार्यवाही कराने वाले अधिकारियों की जांच किसी गैर जनपदीय आईपीएस अधिकारीसे कराकर दोशियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है मामले को लेकर जनपद से पत्रकारो इक्कठा होकर बिजनोर के एजाज अली पार्क पहुंचे और सर्वसम्मति से पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद की