ताज़ा खबरेंसंभल नोडल अधिकारी एडीजी एसवी सिरोडकर ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण द्वारा abhitaknews - अक्टूबर 24, 2019 0 256 FacebookTwitterPinterestWhatsApp संभल के बहजोई में नोडल अधिकारी एडीजी एसवी सिरोडकर ने बहजोई पुलिस लाइन का निरीक्षण किया, इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं व्यापारियों के साथ बैठक की, और कानून की कार्यप्रणाली की जांच की, नोडल अधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को अवष्यक दिषा निर्देष भी दिये और आम जनता के साथ सही व्यवहार करने की भी हिदायत दी, इसके अलावा नोडल अधिकारी ने जनता की बिजली, पानी सम्बंधी सम्स्याओं को भी सुना और उनका निस्तारण करने के भी निर्देष दिये, इस मोके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद और पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे