नाले में पड़ा मिला अज्ञात शव

0
274

 

 

 

 

 

 

मपुर में नहटौर रोड पर एक अज्ञात षव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई, ये षव धामपुर नहटौर रोड ओवरब्रिज के पास नाले में पड़ा मिला, सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नाले से निकलवाया, पुलिस ने मृतक की षिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन मृतक का कोई सुराग नही लग पाया, फिलहाल पुलिस ने षव को पीएम के लिये भिजवा दिया है ओर मामले की जांच में जुट गई है