ताज़ा खबरेंबिजनौर नाला निर्माण के लिये पालिका ईओ ने किया निरीक्षण द्वारा abhitaknews - जुलाई 14, 2019 0 270 FacebookTwitterPinterestWhatsApp धामपुर के मौहल्ला बाड़वान में पिछले कई सालो से बनी जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने पालिका टीम ने साथ नाला निर्माण के लिये मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, बताते चले कि मौहल्ला बाड़वान में जलभराव की समस्या से निदान के लिये नाला निर्माण कराने की मांग केा लेकर कई बार धरना प्रदर्षन हो चुका है लेकिन प्रषासन नाला निर्माण को लेकर गंभीर नही दिख रहा है इसी मामले के चलते पालिका ईओ मनोज कुमार रस्तौगी टीम के साथ मौहल्ला वाड़वान और दिलषाद कालोनी पहंुचे और पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया, पालिका ईओ ने स्थानीय लोगो को जल्द समस्या से निदान दिलाने का भरोसा दिलाया