नारद मोह लीला का मंचन देखने उमड़ी भारी भीड़

0
346
अमरोहा में रामलीला कमेटी के तत्वाधान में नारद मोह लीला मंचन का आयोजन किया गया, इस मौके पर सर्वप्रथत मुकुट पूजा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेष मिश्र, पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा, नगरपालिका चेयरपर्सन षषि जैन, अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष गोला, एसडीएम सुखवीर सिंह, सीओ अजय कुमार भी नारद मोह मंचन देखने पहुंचे, नारद मोह मंच के पष्चात रंग मंच कलाकरो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों भी दी, धार्मिक कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग षामिल हुए