ताज़ा खबरेंधार्मिकसंभल नाग पंचमी पर मंदिरो में उमड़ी भीड़ द्वारा abhitaknews - अगस्त 6, 2019 0 282 FacebookTwitterPinterestWhatsApp सावन के तीसरे सोमवार एवं नाग पंचमी के मौके पर चंदौसी के षिवालयो में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी रही, इस मौके पर नगर के प्राचीन मूंछो वाले मंदिर और नाग देवता मंदिर में भी भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली, मंदिर पहुंचे भक्तो ने जहां पूजा अर्चना की वहीं भगवान शिव का जलाभिशेक किया और नाग देवता को दूध चढ़ाया, इसके अलावा नगर के बड़े महादेव शिवमंदिर ,गोलागंज शिवमंदिर बेड़नी शिवमंदिर में भी भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली