नहर में पड़ा मिला लापता युवक का शव

0
316
नजीबाबाद निवासी पत्रकार मनोज कुमार के 18 वर्षीय पुत्र दीपांशु का शव किरतपुर क्षेत्र में एक नहर से बरामद हो गया है बताते चले कि नजीबाबाद के आदर्श नगर निवासी पत्रकार मनोज कुमार का बेटा दीपांशु बीती 18 अप्रैल को घर से लापता हो गया था, परिजन और पुलिस दीपांषु की तलाष में जुटे थे कि उधर दीपंाषु का षव किरतपुर क्षेत्र में एक नहर में तैरता मिला, बताया जा रहा है कि षव पर गोली लगने और धारदार हथियार से कांटे जाने के निषान मिले है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्षीष में जुट गई है वहीं इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मचा हुआ है